Zerodha के नितिन कामत ने दी जरूरी सलाह, 31 मार्च से पहले कर लें ये काम- होगा मोटा मुनाफा
जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर नितिन कामत (Nithin Kamath) ने इनवेस्टर्स को 31 मार्च के पहले टैक्स-लॉस हार्वेस्टिंग (Tax-Loss Harvesting) का पूरा फायदा उठाने की सलाह दी है। उन्होंने इस बारे में ट्वीट किया है। टैक्स लॉस हार्वेस्टिंग ऐसा तरीका है, जिससे आप अपनी टैक्स लायबिलिटी घटा सकते हैं।
Comments
Post a Comment